80 और 90 के दशक में चर्चा में रहे “डैनी डेंजोंगपा (Danny Denzongpa)” विलेन के किरदार के लिए सबसे दमदार चेहरा माना गया । इन्होंने “घातक”, “घायल”, “तहलका”, “शेषनाग”, “कोहराम”, “जागीर”, “विनाशक”, “अग्नीपथ” आदि सुपरहिट फिल्मों में विलन के लिए सर्वाधिक पसंद किए गए । डैनी विलेन के किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते है । उस समय फिल्म में हीरो से भी अधिक डैनी को फिल्म की सफलता का श्रेय माना जाता था ।
डैनी डेंजोंगपा भारत के सर्वाधिक मशहूर विलेन की कैटेगरी में आते हैं । जिन्होंने खलनायक किरदार की भूमिका को बदल कर रख दिया । लेकिन आगे के अध्याय में बड़े हो चुके डैनी के बेटे के विषय में बात करेंगे । वह इन दिनों पिता से भी ज्यादा लंबे चौड़े हैं । और बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं ।
डैनी डेंजोंगपा के बेटे का नाम “राइजिंग डेंजोंगपा (Rinzing Denzongpa)” है । राइजिंग ने बॉलीवुड में एंट्री साल 2021 में एक एक्शन हीरो के रूप में थी । उन्होंने डायरेक्टर “निलेश सहाय (Nilesh Sahay )” के निर्देशन में बनी फिल्म “स्वाड (Squad)” में बतौर एक्शन हीरो चुने गए । फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई । और पब्लिक द्वारा एक मिलाजुला रिस्पांस ही ले पाई ।
ये भी पढे…….. कुछ ऐसी घटना घटित हुई, जिस कारण मशहूर लेखक सलीम खान ने अभिनेता बनने का विचार त्याग दिया ।
लेकिन ‘राइजिंग डेंजोंगपा’ का एक्शन और एक्टिंग को देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफें की । और अपने पिता के समान बताया । हालाकि, पिता डैनी डेंजोंगपा अपनी सदी के महान अभिनायक रहे हैं । और राइजिंग को अभी उस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ।
एक दौर था जब, फिल्म में मात्र डैनी डेंजोंगपा होने की वजह से ही फिल्म सुपरहिट हो जाया करती थी । क्योंकि लोग बतौर विलेन के रूप में डैनी को बहुत ही पसंद करते थे । उनके डायलॉग से लेकर उनकी एक्टिंग तक तक लोग दीवाने रहे हैं ।

डैनी डेंजोंगपा का रिकॉर्ड तोड़ पाना उनके बेटे राइजिंग डेंजोंगपा (Rinzing Denzongpa) के लिए थोड़ा मुश्किल है । हालांकि राइजिंग ने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है । अब देखने वाली बात यह क्या अपने पिता के समान लोगों को आकर्षित कर पाते हैं या नहीं । फिलहाल राइजिंग डेंजोंगपा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं ।
ये भी पढे…….. बॉलीवुड की ऐसी 5 अभिनेत्रियां जिनका करियर चोटी पर पहुंच गया था । और उन्होंने उसी वक्त बॉलीवुड छोड़ दिया ।
[…] ये भी पढे….. मशहूर विलेन डैनी डेंजोंगपा के बेटे को … […]
[…] ये भी पढे…… मशहूर विलेन डैनी डेंजोंगपा के बेटे को … […]