अमीषा पटेल (Ameesha Patel) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं । इन दिनों व सर्वाधिक बोल्ड फोटोशूट करवा रही है । बता दे, अमीषा पटेल की उम्र 46 वर्ष होने के बाद भी उन्होंने विवाह नहीं किया है । पिछले 22 सालों से लगातार इंडस्ट्री में कार्यरत हैं । उन्होंने फिल्म “कहो ना प्यार है” से साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत की थी । और उन्हें पहली ही हिट फिल्म की वजह से सर्वाधिक पसंद किया गया ।
उसके बाद अमीषा पटेल ने “ग़दर एक प्रेम कथा”, “हमराज”, “क्रांति”, “परवाना”, “क्या यही प्यार है”, “मंगल पांडे”, “वादा”, “ये है जलवा”, “आप मुझे अच्छे लगने लगे”, “रेस 2”, “भूलभुलैया” आदि फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचानी गई । इन फिल्मों में इनकी अदाकारी से लोग बेहद प्रभावित हुए । और अमीषा पटेल फिल्म इंडस्ट्री में एक छाप छोड़ने में कामयाब हुई ।
अमीषा पटेल अपनी पर्सनल लाइफ में कई परेशानियों से घिरी रही है । और उन्होंने अपने लाइफ में कई पार्टनर के साथ समय बिताया है । जिसमें उन्होंने “विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)”, “नेस वाडिया (Ness Wadia)” और “कनवपुरी (kanavpuri)” के साथ रिलेशनशिप में कई सालों तक रही है । लेकिन यह किसी भी एक व्यक्ति के साथ विवाह नहीं किया । और अभी तक अविवाहित हैं ।
इन दिनों वह अपने बोल्ड अवतार के लिए सर्वाधिक चर्चा में बनी रहती हैं । और अमीषा पटेल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म “गदर2” में अभिनेता “सनी देओल (Sunny Deol)” के साथ नजर आने वाली हैं । जिसकी चर्चा मीडिया से लेकर फैंस में होती रहती है ।

हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्डनेस (boldness) की सारी हदें पार कर दी । अक्सर वह बोल्ड अवतार में देखी जाती हैं । लेकिन इस फोटो ने तो इंटरनेट में आग लगा दी है । और सभी अमीषा पटेल को बेहद पसंद कर रहे हैं । 46 की उम्र में भी अमीषा पटेल एक अविवाहित, हसीन, जवान लड़की की । और तरह फोटोशूट करवाती हैं । जिस कारण सर्वाधिक चर्चा में बनी रहती हैं ।
ये भी पढे……… दिशा पटानी एक इवेंट के दौरान अपने प्राइवेट पार्ट छुपाते हुए नजर आई । उनकी वेस्टर्न ड्रेस ने दिया धोखा ।
[…] […]