“अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo)” को भारत एक प्रसिद्ध पॉप संगीतकार और पार्टी में जान फूंकने वाले के रूप में जाना जाता हैं । उन्होंने सर्वाधिक प्रसिद्धि साल 2015 में “बाकी बातें पीने बाद” सॉन्ग से पाई है । जिसमें उनके साथ बादशाह नामक रैपर भी सम्मिलित हैं ।
अर्जुन कानूनगो की गर्लफ्रेंड बहुत ही सुंदर और हॉट है । यदि आप उन्हें एक बार देखेंगे तो आप स्वयं भी दीवाने हो जाएंगे । बता दें, वह अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से भी ज्यादा खूबसूरत और हॉट हैं । वह स्वयं सोशल मीडिया मॉडल हैं । और उनकी फैन फॉलोइंग भारत में सर्वाधिक है ।
बता दें, अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने मई 2020 को अपनी सुंदर सी गर्लफ्रेंड “कार्ला डेनिस (Carla Dennis)” के साथ सगाई कर ली है । हालांकि इस घटना को 2 साल बीत चुके हैं । और अभी उन्होंने विवाह नहीं किया है । यकीनन वह आने वाले भविष्य में इस सगाई को विवाह में बदल देंगे ।
ये भी पढे…….. फिल्म बादल में बॉबी देओल की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री इन दिनों कहां है । और किन गुमनामियों में खो गई हैं ।
अर्जुन एक बहुत ही अच्छे बास्केटबॉल खिलाड़ी और पिस्टल शूटर निशानेबाज हैं । जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 3 से अधिक मेडल जीत रखे हैं । उन्होंने निशानेबाजी प्रतियोगिता में पिस्टल शूटिंग से सटीक व सही निशाने लगाकर भारत देश का गौरव बढ़ाया और कई पदक जीते ।

लेकिन इन्हें सर्वाधिक प्रसिद्धि बतौर गायककार के रूप में मिली । जिसमें उन्होंने “बाकी बातें पीने बाद”, “एक दफा”, “फुर्सत” आदि कई प्रसिद्ध सॉन्ग गाए । जिसे “सोनी म्यूजिक इंडिया” नामक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित किया । और आज इन सभी गानों पर मिलियंस में व्यू उपस्थित हैं । जिस कारण अर्जुन कानूनगो को पहचाना जाता है ।
ये भी पढे………… आमिर खान की फिल्म लगान के नन्हे ‘टीपू’ अब हो चुके हैं बड़े । और दिखते हैं ऐसे ।
[…] […]