“श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)” किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। वह टेलीविजन इंडस्ट्री में कई सालों से लगातार अभिनय कर रही हैं । उन्हें प्रेरणा बजाज के रूप में सर्वाधिक पसंद किया जाता है । जो कि कसौटी जिंदगी में निभाए गए किरदार का नाम है । इसके अलावा उन्होंने कई रियल्टी शो भी जीत रखे हैं ।
लेकिन उनकी पारिवारिक जिंदगी बहुत ही उथल-पुथल रही है । उन्होंने 1998 में “राजा चौधरी (Raja Chaudhary)” से विवाह किया । और 14 सालों तक एक साथ समय बिताने के पश्चात साल 2012 में तलाक ले लिया ।
हाल ही में “राधा चौधरी” मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए भावुक हो गए । उन्होंने अपनी बेटी के लिए बहुत ही दुख प्रकट किया । उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी मौके पर अपनी बेटी “पलक तिवारी (Palak Tiwari)” से मिलने का मौका नहीं दिया जाता है ।
उन्होंने भावुक होते हुए उन्होंने कहा मेरी बेटी पलक जब 7 साल की थी तब मेरा तलाक हो गया था । उसके पश्चात उसकी देखरेख श्वेता तिवारी ने की । हालांकि, मैं अक्सर उससे मिलने का प्रयास करता रहता था । लेकिन वह कभी भी मेरे पास नहीं आई । और ना ही उससे मुझे बार-बार मिलने दिया गया ।
हाल ही में “फादर्स डे (fathers day)” के मौके पर पिछले कई सालों से भावुक बैठे अपने पिता से पलक तिवारी ने मुलाकात की । और जिससे उनका कुछ मन हल्का हुआ । वह अपनी बेटी से मिलने के लिए इतने उत्साहित थे । कि उन्होंने उसी के पास मुंबई में शिफ्ट हो गए । जिससे कि वह अपनी बेटी को बार बार देख सकें ।

आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने श्वेता तिवारी पर कई बार बेटी से ना मिलने देने का आरोप लगाया । हालांकि पिछले एक इंटरव्यू में जब श्वेता तिवारी के विषय में राजा चौधरी से पूछा गया । तो उन्होंने श्वेता तिवारी के तारीफ में कहा वह एक बेहतरीन मां है । जिसने अपनी बेटी की अच्छी परवरिश की ।
हालाकि, हाल ही में फादर्स डे के मौके पर पलक तिवारी अपने पिता से मिली । और उन्हें फादर्स डे विश किया । जिससे वे बेहद खुश नजर आए । भविष्य में शायद पलक तिवारी सब भूल जाएं । लेकिन श्वेता तिवारी आज भी उन पुरानी बातों से उबर नहीं पाए हैं । उन्होंने तलाक का कारण मारपीट बताया था और घरेलू हिंसा । उसका दर्द श्वेता तिवारी आज के लिए हुए हैं । जिसकी झलक उनके इंटरव्यू में दिखाई देती है ।
देखने वाली बात यह है कि भविष्य में यह कपल आपस में फिर से एक हो पाएंगे या नहीं । इस बात का सबसे ज्यादा फिक्र श्वेता तिवारी तथा पलक तिवारी के फैंस को है । जो अक्सर उनके सोशल मीडिया पर कमेंट करते रहते हैं । और फादर्स डे वाले दिन भी उन्होंने इन दोनों कपल को एक हो जाने की सलाह दी ।
ये भी पढे…. सीआईडी (CID) के दया की पत्नी को देखकर आप अचंभित हो जाएंगे । क्योंकि वह बला की खूबसूरत हैं ।
[…] […]