“क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)” भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के एक प्रसिद्ध और अनुभवी खिलाड़ी हैं । जिन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं । युवराज सिंह के नाम 6 छक्कों का रिकॉर्ड कायम है । उन्होंने इंग्लैंड के साथ चल रहे मैच में 6 छक्के मारे थे । जिस कारण उन्हें 6 छक्के मारने वाला बाबा भी बुलाया जाता है । उन्होंने आईपीएल से लेकर वनडे मैच में कई कीर्तिमान रिकॉर्ड स्थापित किए हैं । जिन्हें तोड़ पाना वर्तमान में संभव नहीं है । वह इंडियन भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पसंद है । और उनकी बोली करोड़ों में लगाई जाती है ।
युवराज सिंह को मुख्यता क्रिकेट करियर के लिए जाना जाता है । लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है । बता दे, “सचिन द प्लेन ईयर”, “कैप्टन इंडिया”, “स्टम्प” “स्लमडॉग मिलेनियर” आदि फिल्मों का हिस्सा रहे हैं । और अपने अभिनय का टैलेंट दिखाया है । उन्होंने एक एनीमेटेड मूवी “द ब्लू एलीफेंट” में अपनी आवाज दी है ।
बता दे, वर्तमान में युवराज सिंह एक विवाहित पुरुष है । और उनकी पत्नी को देखकर आप अचंभित हो जाएंगे । वह एक एक्टर होने के साथ-साथ बहुत ही सुंदर अदाकारा हैं । युवराज ने 30 नवंबर 2016 को “हेजल कीच (Hazel Keech)” नामक महिला से विवाह किया । जो कि जोकि बॉलीवुड अभिनेत्री हैं । जिन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड में काम किया है । और करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभाया ।
ये भी पढे…… “नीता अंबानी” ने अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले रखी थी ये शर्त |
इसके अलावा हेजल कीच ने हॉलीवुड फिल्म “हैरी पॉटर” तथा तेलुगू फिल्म “बिल्ला”, “किक”, “कृष्णम वंदे जगदगुरूम” आदि फिल्मों में अभिनय किया है । वह भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं । इसके विपरीत युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी की वजह से पहचाने जाते हैं । फिलहाल दोनों दंपत्ति पिछले 6 वर्षों से अपनी खुशहाली जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।
जिसकी खबर वह मीडिया तथा सोशल मीडिया के जरिए , अपने फैंस को अक्सर दिया करते हैं । युवराज तथा हेजल दोनों के ही फैन फॉलोइंग भारत से लेकर विदेश में बहुत अधिक है । बता दें, युवराज के इंस्टाग्राम पर 14m मिलीयन फॉलोअर्स हैं । तथा हेजल के इंस्टाग्राम पर 706k फॉलोअर्स उपस्थित हैं । जो कि इनकी प्रसिद्धि को दर्शाता है ।

हाल ही में हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक युवक को जन्म दिया है । जिसकी खबर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए दी । इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको बधाई दी । और खुशहाल जिंदगी की कामना की ।
ये भी पढे….. यह पेड़ 5484 साल से भी ज्यादा समय से आज भी उपस्थित है, वैज्ञानिक भी हुये हैरान ,कुछ ऐसा मिला जो समझ से परे है
[…] ये भी पढे….. क्रिकेटर “युवराज सिंह” की पत्नी के आग… […]