साल 1999 में रिलीज की गई “हम साथ साथ हैं” में सलमान खान के बड़े भाई का रोल मोहनीश बहल ने निभाया और एक सीधे साधे बड़े भाई की छवि का किरदार निभाने की वजह से लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया । 90 के दशक में मोहनीश बहल हमेशा मीडिया चैनल में चर्चा का विषय बने रहते थे । क्योंकि इन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अभिनेता तथा विलेन का किरदार बखूबी निभाया है । यही कारण है कि इन के चाहने वालों की कमी भारत में नहीं है । आपको बता दें कि इन दिनों वह फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी बेटी की वजह से चर्चा में आ गए क्योंकि उनकी बेटी बेहद खूबसूरत है । जो उनको एक बार देखे वह देखते ही रह जाता है ।
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं । और अपने फ्रेंड्स के लिए तस्वीरें तथा वीडियो शेयर करती रहती हैं । प्रनूतन ने अपने करियर की शुरुआत “नोटबुक” नामक फिल्म से की । जिसके लिए इनके अभिनय को लोगों तथा क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया । बता दें कि प्रनूतन बॉलीवुड अभिनेत्री नूतन की पोती है तथा मोहनीश बहल की बेटी है ।
उसके पश्चात इनकी करियर की अगली फिल्म हेलमेट थी । इस फिल्म को भी लोगों द्वारा खूब तारीफें से प्राप्त हुई । इन दिनों चर्चा का विषय उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो है । जोकि वायरल हो रही है जिसमें वह ब्लैक कलर का स्लिमवेयर में नजर आ रही हैं साइड फेसिंग लुक देते हुए वह बोल्ड अवतार में देखी जा सकती हैं । इस प्रकार का लुक देखकर फैंस को खूब उत्साहित हैं । और इनके द्वारा शेयर की गई फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है ।

प्रनूतन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 541k फॉलोअर के लिए वह अलग-अलग बोल्ड तस्वीरें शेयर किया करते हैं । जिसमें वह कभी साड़ी, तो कभी झुमका और कभी स्लिम ड्रेस में फोटोशूट खिंचवाती हुई देखी जा सकती हैं । इन्हीं अदाओं से उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट में लोगों की तादाद बढ़ती ही जा रही है । और दिन पर दिन उनके फैन फॉलोइंग की संख्या आसमान छू रही है इससे आप इनकी प्रसिद्धि का अंदाजा लगा सकते हैं ।

आपको बता दें कि स्टार किड्स की जिंदगी हमेशा फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है । और प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) भी एक स्टार किड्स है क्योंकि इनके पिता मोहनीश बहल 90 के दशक के प्रसिद्ध अभिनेता में गिने जाते हैं । जिस कारण यह आज भी लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं और फैंस उनके विषय में तथा उनके परिवार के विषय में जानने उत्सुक रहते हैं ।
[…] […]