“अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)” भारत के एक प्रसिद्ध डायरेक्टर हैं । जिन्होंने कई प्रसिद्ध चेहरे लॉन्च किए हैं । उन्होंने भारत के विभिन्न आर्टिस्ट का कैरियर बनाया है । जैसे “नवाजुद्दीन सिद्दीकी”, “राजपाल यादव”, “कंगना राणावत”, “पंकज त्रिपाठी” इत्यादि कई प्रसिद्ध चेहरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं ।
वह भारत के एक प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर हैं । जिन्होंने “गैंग ऑफ वासेपुर”, “हरामखोर”, “शाहिद”, “तलाश”, “हैप्पी न्यू ईयर”, “सुपर 30”, “लुटेरा”, “भावेश जोशी”, “उड़ता पंजाब”, “सत्या”, “उड़ान”, “साइको रमन” आदि कई प्रसिद्ध फिल्मों में बतौर डायरेक्टर के रूप में भूमिका निभाई है ।
यह एक प्रसिद्ध डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक पिता भी हैं । जो कि अपनी बेटी के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं । बता दें, अनुराग कश्यप की बेटी इन दिनों एक अभिनेत्री मटेरियल बन चुकी है । और वह बहुत ही सुंदर दिखती है । उसके आगे कई अभिनेत्रियां पानी कम चाय हैं ।
ये भी पढे……… करिश्मा कपूर की बेटी को देखकर, आप उनके दीवाने हो जाएंगे । स्वयं देखे |
अनुराग कश्यप की बेटी का नाम “आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap)” है । और वह इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं । वह अपने अमेरिकन ब्वॉयफ्रेंड “शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire)” वीडियो तथा फोटो शेयर करते रहते हैं । हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर का एक वीडियो शेयर किया ।

जिसमें साफ देखा जा सकता है । कि शेन ग्रेगोइरे के साथ वह टाइम स्पेंड कर रही हैं । और दोनों की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है । बता दे, आलिया कश्यप एक स्टार किड हैं । और उनके चाहने वालों की भारत में कमी नहीं है । जिस कारण उनके इंस्टाग्राम पर 278k फॉलोअर्स उपस्थित हैं । जो कि उनकी प्रसिद्धि को दर्शाता है ।
ये भी पढे……… ‘कल हो ना हो’ फिल्म में शाहरुख खान की छोटी सी दोस्त अब दिखती है ऐसी ।
[…] […]