यकीनन सभी फैंस इस फोटो को जानने के लिए उत्सुक होंगे चलिए फिर जानते हैं । आखिर इन फोटो में कौन है । जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं कि अपनी छोटी बहन को गोद में लिए हुए यह लड़की एक हल्की सी मुस्कान दे रही है । और कैमरे की तरफ साइड फेसिंग किए हुए बाल खुले हुए सफेद कलर का कपड़ा पहने हुए बालों में हेयर बैंड लगा हुआ है । इन दोनों बहनों को आज बॉलीवुड में ऐसा कोई बंदा नहीं है जो कि जानता ना हो और कई हीरो इनके साथ फिल्म भी कर चुके हैं । यकीनन आप इनकी फिल्में देखते होंगे बस पहचान नहीं पा रहे हैं ।
चलो फिर सस्पेंस का पर्दा हटाते हुए जो लड़की सफेद कलर के कपड़े में मुस्कुरा रही है वह कृति सेनन ( Kriti Sanon ) है तथा जो गोद में मुंह टेढ़ा कर कर चिड़ा रही है वह कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन है । यदि वर्तमान में आज उनकी तस्वीर आप देखेंगे तो आपकी आंखें खुली रह जाएंगे । वर्तमान में दोनों बहने एक अभिनेत्री हैं और बहुत ही सुंदर और ग्लैमरस लड़की हैं । वर्तमान में दोनों अविवाहित हैं ।
बात रही कृति सेनन की तो वह एक अभिनेत्री मॉडल है । जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी बैक टू बैक फिल्में देकर नाम बना लिया है । लेकिन नूपुर सेनन अभी फिल्म इंडस्ट्री में कम ही दिखाई दे रही है । यकीनन भविष्य में वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे लेकिन अभी तो कृति सेनन ही अपना जलवा बिखेर रहे हैं ।

यहां पर जो फोटो दिखाई दे रही है वह उनके बचपन में एक बर्थडे के दौरान खींची गई थी । जिसमें कृति सेनन और नूपुर सेनन दोनों ही बेहद खुश दिखाई दे रही हैं । बात करें नूपुर सेनन की तो वह बेहद क्यूट और हंसमुख बच्ची के रूप में नजर आ रही हैं । जो इनकी फोटो एक बार देख लेता है और दोबारा नजर नहीं हटा पा रहा है । क्योंकि नूपुर और कीर्ति बचपन में बहुत ही क्यूट दिखती थी ।
इंटरनेट में इस फोटो ने बवाल मचा दिया क्योंकि इतनी क्यूट और फेसलुक को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं । और वह इस फोटो के दौरान अपनी अलग-अलग रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए हैं । कोई नूपुर का दीवाना हो रहा है तो कोई कृति सेनन यकीनन इन दोनों बहनों ने इंटरनेट में आग लगा के रखा है ।
44 की उम्र होने पर भी अमीषा पटेल ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार
[…] […]